OK This website uses cookies
BeSafe uses cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue without changing your cookie settings, we’ll assume that you are agreeing to our use of cookies
Read more about our cookies.

Message From The Director

आदरणीय अभिभावक एवं प्रिय विद्यार्थियों,
नव शिक्षा सत्र के प्रारम्भ पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं । शिक्षा और भविष्य के प्रति जागरूक होने के नाते इस समय आपके दिमाग में शिक्षा के मार्ग को लेकर अनेक सवाल उमड़ रहे होंगे, जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले को लेकर यह होना स्वाभाविक है और होना भी चाहिए। बदलते शिक्षा स्वरूप और कैरियर को उच्च आयाम प्रदान करने के लक्ष्य ने भी एक अलग प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा कर दी है। विज्ञापनों की चकाचौंध, मैरीटों के भ्रामक आकड़ों और दावों - दिखावों ने निश्चित ही आपके दिमाग में भ्रम की स्थिति पैदा की है। आदरणीय अभिभावक ! इन सबके विपरीत एक अलग लक्ष्य और विचारधारा के
साथ एस. बी. एस. शिक्षण संस्थान समूह ने मात्र आठ वर्षों में शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाई है। संस्था अपने पावन उद्देश्यों में निरन्तर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। मजबूत इरादों और दृढ संकल्प के सन्दर्भ में संस्था का कोई सानी नहीं है ।
संस्था की स्वंय की परम्परा है... यहाँ जुगनु को वैशाखी देकर चन्दा बनाने का कार्य नहीं किया जाता और न ही काँच के टुकड़ों पर प्रकाश डालकर उसमें हीरे का आभास पैदा किया जाता है.... अभिभावक वृन्द, हमारे यहां तो संस्कारों से परिपूर्ण ऐसा वातावरण पैदा किया गया है जहां के विद्यार्थियों की आंखो में कलाम के सपने, दिमाग मं न्यूटन की जिज्ञासा, सीने में नेताजी सुभाष जैसा जोश और मदर टेरेसा जैसी करूणा का संचार किया जाता है ।
पूर्ण अनुशासन और श्रेष्ठ छात्रावास व्यवस्था विद्यालय का मजबूत पक्ष है, वहीं समर्पित शिक्षक टीम दिन-रात की मेहनत के साथ उच्च स्तरीय आयाम की सफलता स्थापना मं प्रयासरत है । अन्त में मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि संस्था मेरे सपनों और विचारों का मूर्त रूप है, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूँगा कि यहां आपके सपने भी मंजिल पाने तक बने रहेंगे न कि उन्हें केवल प्रयोग मात्र का माध्यम बनाया जाएगा ।
निदेशक विजेन्द्र सिंह पचार

GET ONLINE ADMISSION ASSESSMENT TODAY!

TOP RATED BY STUDENTS & EDUCATION FIRMS WITH 100% SUCCESS RATE.